Header Ads

  • Breaking News

    फ़िओना टोटल केयर टूथपेस्ट फायदे (Benefits of feonnaa total care toothpaste)

    फ़िओना टोटल केयर टूथपेस्ट (Benefits of feonnaa total care toothpaste)

    Feonnaa herbal total care toothpaste hindi
     8887717092

    दोस्तों आज मैं आप को एक बहुत ही बेहतरीन और कारगर टूथपेस्ट के बारे में बताने वाला हूँ और वह टूथपेस्ट है "फ़िओना हर्बल" का "टोटल केयर (Total care)" टूथपेस्ट।
    तो चलिए जानते हैं इस टूथपेस्ट के बारे में।

    Feonnaa herbal total care toothpaste hindi
     Feonnaa Herbal

    फ़िओना टूथपेस्ट कष्टदायी मसूढ़ों को आराम देने, दाँतों की रक्षा करने तथा विस्तारित ताज़गी प्रदान करने के लिए संकेंद्रित दुर्लभ जड़ी-बूटियों एवं तेल का प्रयोग करता है। यह औषधीय टूथपेस्ट है जिसे प्राकृतिक सामग्रीयों के अर्क एवं तेल से निर्मित किया गया है। विश्व भर के वैज्ञानिको के अनुसार टूथपेस्ट में वयाप्त क्लोरोफ़ाइड और माऊथवाश का अल्कोहल का मुख्य सम्बन्ध कैंसर से है, अतः प्राकृतिक आधारित दाँत एवं मसूढ़ा क्लीनर एवं माउथ फ्रेशनर के प्रयोग के लिए ना केवल सुझाव दिया जा रहा है बल्कि दाँत चिकित्सकों द्वारा प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। बच्चे एवं उम्रदराज़ लोगों को जिनके दाँत और मसूढ़े संवेदनशील होते हैं विशेष रूप से इसे प्रयोग करना शुरू कर देना चाहिये।
    Feonnaa herbal total care toothpaste hindi
     Feonnaa total care toothpaste








    घटक तत्व: 

                    टुम्ब्रू बीज, अकरकरा, अखरोट छाल, सोनठ,                      कपूर, लौंग तेल, पुदीना।

    फ़ायदे:

    फ़िओना टूथपेस्ट एक आयुर्वेदिक टूथपेस्ट है जो दुर्लभ जड़ी-बूटी एवं फलों से बनाया जाता है जिसका प्रभाव मूँह के स्वस्थ एवं स्वच्छता पर अत्यधिक होता है।

    ● बदबूदार श्वास की समस्या एवं मसूढ़े की सूजन को जड़ से उखाड़ने में बहुत उपयोगी होता है।

    ● इसकी सभी औषधीय सामग्रियां अत्यधिक संकेंद्रित है तथा लार में आसानी से धुल जाते हैं।

    ● यह पूरी तरह से प्राकृतिक है, जो बेहतर स्वाद तथा जड़ी बूटी की ताज़गी देता है।

    ● किसी अन्य माउथवाश की ज़रूरत नहीं है।

    ● इसमें किसी प्रकार की कृत्रिम सुगंध, चाक पाउडर एवं जिलेटिन नहीं होता है।

    प्रयोग

               दिन में दो बार सुबह और रात को सोने से पहले                   मसूढ़ों पर नर्म रगड़ के साथ धीरे-धीरे  मलें।

    *इस पोस्ट को ज़ियादा से ज़ियादा शेयर करें।
      

    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad