Header Ads

  • Breaking News

    खांसी के 18 इलाज (18 Cures For Cough)


    खांसी के 18 इलाज

    नोट : - येह बात हमेशा के लिए याद रखिये कि किसी भी शख़्स के बताए हुए, किताबों में लिखे हुए, किसी वेबसाइट से पढ़े या YouTube वग़ैरा से सुने हुए बल्कि ह़दीस़े मुबारका में बयान किए हुए इलाज भी माहिर डाक्टर की सलाह के बग़ैर नहीं करने चाहिए।


    खांसी के 18 इलाज

     1. हर तरह के खांसी के मरीज़ दिन में कइ बार ख़ालिस शहद चाटें खांसी बल्कि गले के हर तरह के दर्द में इन्शा अल्लाह फ़ायदा होगा।

     2. अगर काली खांसी हो तो मुनासिब मिक़दार (मात्रा) में पिसी हुई सोंठ ख़ालिस शहद पर छिड़क दीजिये और सात दिन रोज़ाना सुब्हो शाम थोड़ा थोड़ा चाट लीजिये काली खांसी बल्कि हर तरह की खांसी के लिए इन्शा अल्लाह फ़ायदेमन्द पाएंगे।

      3. हर घन्टे के बाद एक लौंग मूंह में रख कर चबाते और चूसते रहें इन्शा अल्लाह खांसी का ज़ोर टूटे गा।

      4. पोदीने का रस पीने से भी खांसी ठीक हो जाएगी इन्शा अल्लाह।

      5. चन्द खजूरें खा कर एक कप गुनगुना पानी पी लीजिये इन्शा अल्लाह बल्ग़म पतला होकर निकल जाएगा, खांसी और दमा दोनों के लिए यह इलाज फ़ायदेमन्द है ( जिनको खजूरें मुवाफ़िक़ नहीं आती वोह यह इलाज न करें और आंखों के मरीज़ के लिए भी खजूरें खाना नुक़सान देह हो सकता है)

      6. तक़रीबन 25 ग्राम अदरक के रस में शहद मिलाकर दिन में तीन चाटने से भी बल्ग़म निकल जाएगा इन्शा अल्लाह।




      7. केले के दरख़्त का पत्ता सुखाने के बाद तवे पर जला कर उसकी राख शहद में मिलाकर खांसी के मरीज़ को थोड़ी थोड़ी चटाते रहिये इन्शा अल्लाह आराम आजाएगा।

      8. शहद में प्याज़ का रस मिलाने से इन्शा अल्लाह हर तरह की खांसी में फ़ायदा होगा।

      9. थोड़ी सी पिसी हुई काली मिर्च दूध में उबाल कर पी लीजिये।

      10. दो चम्मच अदरक का रस और एक चम्मच शहद मिलाकर पी लीजिये इन्शा अल्लाह खांसी से छुटकारा मिलेगा।

      11. प्याज़ उबाल कर पीने से बल्ग़म निकलता और खांसी में आराम आता है।

      12. किशमिश और शकर या अनार का छिल्का चूसना खांसी के लिए फ़ायदेमन्द है।

      13. गरम दूध में थोड़ी सी हल्दी और देशी घी मिलाकर पीने से खांसी में फ़ायदा होता है।

      14. पानी में थो सा नमक घोल कर पीने सेइन्शा अल्लाह खांसी में आराम मिलेगा।

      15. रात को नमक की डली मूंह में रख लीजिये इन्शा अल्लाह खांसी में कमी हो जाएगी।

      16. दवाओं की दुकान पर मिलने वाला जोशांदा भी स्तेमाल किया जा सकता है।

      17. पान के दो चार पत्ते तवे वग़ैरा पर गर्म करके उन पर हल्का गरम तेल लगा कर गले पर बांधना पुरानी खांसी के लिए फ़ायदेमन्द है (पान के पत्ते गर्म करते वक़्त यह ख़याल रखे कि जल ना जाए और गले पर बांधते वक़्त गरम हों मगर न इतने कि तकलीफ़ हो)

      18. रोज़ाना किशमिश के 40 दाने 


    दोस्तों येही पोस्ट अगर आप को पसन्द आई हो तो इसे LikeShare और घण्टी🔔 पर क्लिक करके notification को ऑन करें और साथ ही हमें Follow करना ना भूलें।
    और पोस्ट पढ़ने के लिए दिए गए लिंक 👇 पर क्लिक करें
    इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया।

      

    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad