Header Ads

  • Breaking News

    अनार के फ़ायदे (Benefits of pomegranate in hindi)

    अनार के फ़ायदे

    Benefits of pomegranate in hindi
     Benefits of pomegranate in hindi

    आंखों की बीमारीयां

    मीठे अनार के दानों का पानी निचोड़ कर उसको एक शीशी में डाल कर धूप में रख दें यहां तक कि पड़े पड़े गाढ़ा हो जाए बेहतरीन दवा तैयार है। हर रोज़ सुबह के वक़्त या रात सोते वक़्त एक एक सलाइ आंखों में डालें आंखों की रोशनी के लिए बहुत ही अच्छी, आसान और क़ीमती दवा है। इसके चन्द दिनों के स्तेमाल से नज़र तेज़ हो जाती है। येह दवा जितनी पुरानी हो उतनी ही फ़ायदेमन्द है।


    दिल और जिगर की बीमारीयां

    अनार का पानी एक सेर लेकर किसी बर्तन में डालें और रख दें  कुछ देर बाद तिलछट नीचे बैठ जाएगी  इसको नथार लें और इसमें एक पाव चीनी और सौंफ़ का पाउडर आठ माशा (एक माशा आठ रत्ती को कहते हैं) डाल दें, और बोतल में डाल कर धूप में रख दें और थोड़ी थोड़ी देर बाद हिलाते रहें एक हफ़्ते बाद इसे स्तेमाल में लाएं।


    यरक़ान (JAUNDICE)

    एक छिटाक अनार का पानी लें और रात को लोहे का एक बिल्कुल साफ़ टुकड़ा इसमें रख लें फिर लोहे को निकाल कर पानी में थोड़ा और ताज़ा पानी शामिल करें और मरीज़ को पिलाएं।
    चन्द दिनों के स्तेमाल से यरक़ान दूर होकर चेहरे की रंगत सुर्ख़ व सफ़ेद हो जाएगी और जिगर में अच्छा ख़ून पैदा होने लगेगा


    जिल्द (SKIN) की बीमारीयां

    Benefits of pomegranate in hindi
     Benefits of pomegranate in hindi

    ख़ारिश(खुजली)

    ख़ारिश एक घिनौना मरज़ है। जब कोई शख़्स बद क़िसमती से इस मरज़ का शिकार हो जाए तो किसी तरह से चैन नहीं आता। ख़ारिश का मरीज़ समाज में बैठने के क़ाबिल नहीं होता। ख़ारिश उसकी नाक में दम कर देती है।
    इस मरज़ से छुटकारा पाने के लिए अनार तरश कर आग में भुलभुला कर बदन पर उसकी मालिश करें, घी और बेसनी रोटी खाएं इन्शा अल्लाह तर और ख़ुश्क दोनों तरह की ख़ारिश दूर हो जाएगी। 



    फोड़े फुन्सियां

    अनार की 7 अदद इस तरह निगलें कि इनको ना हाथ लगे यानी अनार के पौधे से ही मूंह के ज़रिये खाएं इससे इन्शा अल्लाह एक साल तक फोड़े फुन्सियां नहीं निकलें गी।


    बल्ग़म में ख़ून

    बल्ग़म से ख़ून आना इस बात की निशानी है कि मरीज़ के सीने में ख़शूनत है। येह ख़ून सीने ही से आता है। अनार इसके लिए भी एक फ़ायदेमन्द ग़िज़ा है।अगर अनार का छिल्का पीस कर सीने पर लेप करें तो ख़ून आना बन्द हो जाता है

    Benefits of pomegranate in hindi
     Benefits of pomegranate in hindi

    सीने का दर्द और खांसी

    मीठे अनार के सर में सुराख़ करें और धीरे धीरे हस्बे गुन्जाइश रोग़न बादाम भर दें और आग पर रख दें ता कि रोग़न बादाम जज़्ब हो जाए उस अनार को चूसें सीने के दर्द के इलावा हर क़िस्म की खांसी के लिए फ़ायदेमन्द है।


    दांतों का हिलना

    अनार के फलों को ख़ुश्क करके पाउडर बनाएं और बतौरे मन्जन स्तेमाल करें तो हिलते हुए दांत मज़बूत हो जाते हैं।

    मूंह के छाले 

    अगर मूंह में छाले पैदा हो जाएं तो अनार तरश के रस से कुल्लियां करें चन्द बार के स्तेमाल से इन्शा अल्लाह फ़ायदा हो जाएगा। येह अमल दो तीन दिन वक़्फ़ों वक़्फ़ों के बाद काफ़ी रहेगा।

    नोट : कोई भी घरेलु इलाज करने से पहले किसी माहिर डाॅक्टर की सलाह ज़रूर लें वरना आप नुक़सान उठा सकते हैं।




    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad