तरबूज़ के फ़ायदे (Benefits of Watermelon in hindi)
तरबूज़ के फ़ायदे
Benefits of Watermelon in hindi |
🍉खाने से पहले तरबूज़ खाना पेट को ख़ूब धो देता है और बीमारी को जड़ से ख़त्म कर देता है
🍉 काली मिर्च, काला ज़ीरा और नमक बारीक पीस कर एक बोतल में भर लीजिये तरबूज़ पर छिड़क कर स्तेमाल कीजिये इस तरह तरबूज़ का ज़ायक़ा भी बढ़ जाएगा और वोह
ان شآء الله عزوجل ह़ाज़िमे की बेहतरीन दवा भी साबित होगा और भूक भी लगने लगेगी
🍉 तरबूज़ मीठा होने की पहचान : तरबूज़ के पूरे छिल्के या धारियों का या छिल्के पर गोल धब्बे हों तो उनका हरा रंग जितना गहरा होगा उतना ही ان شآء الله عزوجل अन्दर से लाल और मीठा होगा। तरबूज़ पर हल्का सा हाथ मारने पर मध्धम सी आवाज़ आना उसके बेहतरीन और पक्के होने की पहचान है
🍉 अगर ह़ामिला औरत तक़रीबन 125 ग्राम तरबूज़ में थोड़ा सा शहद मिला कर रोज़ाना खाए तो ان شآء الله عزوجل ख़ूबसूरत और तन्दुरुस्त बच्चा पैदा होगा
🍉 तरबूज़ में ग्लूकोज़, फ़ास्फ़ोरस, नाशतादार शकरी, ह़यातीन (विटामिन्ज़ ए, बी), फ़ौलाद, पोटेशियम, कैल्शियम और गोश्त पैदा करने वाले अज्ज़ा पाए जाते हैं
🍉 जिन मरीजों को पेशाब रुक रुक कर आता हो वोह तरबूज़ स्तेमाल करें कि येह मसाने को साफ़ करता है
🍉 तरबूज़ मसाने के दर्द और इसके जख़्म के लिए बेहतरीन चीज़ है
Benefits of Watermelon in hindi |
🍉 तरबूज़ दिल को त़ाक़त देता है जिगर व मसाना और गुर्दों की गरमी को दूर करता है
🍉 तरबूज़ के स्तेमाल से हाथ पाँव की जलन, नाफ़ की जगह या इसके आस पास बोझ मालूम होता हो या तबिअत बेचैन रहती हो तो फ़ायदा होता है मेदे में जलन हो तो उसकी स्लाह़ करता है
🍉 रात हो या दिन तरबूज़ खाकर ऊपर से पानी ना पियें इसे खाकर फ़ौरन सो जाने से हैज़ा (Cholera) हो सकता है
🍉 बल्ग़मी मिज़ाज वाले, मेदे के मरीज़, जिनको पठ्ठों में दर्द हो, पेशाब ज़ियादा आता हो और शूगर के मरीज़ तरबूज़ स्तेमाल ना करें
🍉 तरबूज़ के छिल्के दूध देने वाले जानवरों को खिलाने से उनका दूध बढ़ जाता है और जानवर भी मोटे ताज़े हो जाते हैं
🍉 तरबूज़ रमज़ानुल मुबारक में सह़री के वक़्त खा लेने से रोज़े में प्यास को तस्कीन देता है
🍉 गर्म मिज़ाज वालों को ख़ास कर रमज़ानुल मुबारक में तरबूज़ मुवाफ़िक़ है
🍉 तरबूज़ गरमी के बुख़ार को फ़ाएदा देता है
🍉 जिस दिन तरबूज़ खाएं चावल हरगिज़ ना खाएं
🍉 गुर्दे और मसाने की पथरी को तरबूज़ तोड़ता है
🍉 रमज़ानुल मुबारक में इफ़्तारी (खाना खाने) के दो घन्टे के बाद तरबूज़ खाइये
🍉 तरबूज़ जिस्म को मोटा करता है
🍉 तरबूज़ दिल को फ़रह़त देता है, तरबूज़ ख़ून की तेज़ाबियत और गरमी को ख़त्म करता है
🍉 तरबूज़ टाइफ़ाइड में बेहतरीन ग़िज़ा है
🍉 सह़री के वक़्त थोड़ा सा तरबूज़ खा लेना सारा दिन लू और गरमी से बचाता है
🍉 तरह तरह की बीमारीयों से बचने के लिए गरमी के मौसम में तरबूज़ ज़रूर खाना चाहिए
🍉 ख़ून की कमी, जिगर की कमज़ोरी, बद ह़ज़्मी, ख़ून की ख़राबी और वोह भाप जो खाने के बाद दिमाग़ को चढ़ती और जिस्म को गरमा देती है इससे बचाने के लिए तरबूज़ बेहतरीन ग़िज़ा है
🍉 गरमियों के रमज़ानुल मुबारक में तरबूज़ का स्तेमाल बेह़द फ़ायदेमन्द है येह आपकी पानी की कमी को दूर करेगा आपकी तवानाइ बह़ाल करेगा और सारा दिन प्यास की कमी को मह़सूस भी नहीं होने देगा।
No comments